स्टार टोपोलॉजी क्या है? – Star Topology in Hindi

आपका स्वागत है The Hindi Study के एक नए और interesting topic पर जिसे Star Topology कहा जाता है, जो Computer Network का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह network एक ऐसा design है जो कई सारी devices को एक central hub की सहायता से जोड़ता है, और इसकी simplicity और reliability इतनी बेहतरीन होती है जिसकी सहायता से यह काफी popular है।

तो इस पोस्ट में, हम Star Topology को एक आसान और simple तरीके से समझने की कोशिस करेंगे। अगर आप networking के basic concepts को clear करना कहते है तो यह पोस्ट आपके लिए बिल्कुल सही जगह है।

तो चलिए, शुरू करते है और Computer Network के इस interesting topic स्टार टोपोलॉजी को explore करते है।

What is Star Topology in Hindi – स्टार टोपोलॉजी क्या है?

Star Topology जिसे हम Star Network के नाम से भी जानते है वह एक प्रकार का नेटवर्क setup होता है जिस में कई सारी devices होती है और इससे जुडी हुई हर एक डिवाइस इसमें उपस्थित एक central node से connected होती है, जिसे हम सभी “Hub” के नाम से जानते है। Hub एक central networking device है जो कई सारी डिवाइसो को एक साथ कनेक्ट करता है और उनके बीच होने वाले data के flow को manage करता है। Star topology diagram, star topology in Hindi

अगर कभी भी कोई डिवाइस किसी दूसरी डिवाइस को डाटा या इनफार्मेशन भेजना चाहती है तो उससे इन devices को उस डाटा या information को hub के लिए भेजना होता है, और फिर Hub उस डाटा को required device तक transmit कर देता है। यह Topology computer networks की सबसे ज्यादा उपयोग में आई जाने वाली और सबसे ज्यादा Famous configurations में से एक है, जो आज तक की सबसे Popular network topology के रूप में पहचानी जाती है।

Star topology जो है वह एक LAN topology होती है जिसे हम Local Area Network topology के नाम से भी जान सकते है, इसमें बहुत सारे nodes एक साथ एक ही central connection point यानि “Hub” से connected रहते है। अगर हमें इस टोपोलॉजी किसी नोड करना है तो हमें total N links की आवश्यकता पड़ती है, जंहा पर सबसे पहले हमें N nodes की संख्या को दर्शाना होता है।

यह सिर्फ Hub के functions को ही मैनेज नहीं करता बल्कि इसके अलाबा यह switch network के functions को भी manage और control करता है, यंहा पर जो switch network के functions है उनमे से ज्यादा तर functions, Hub network की तरह ही होते है क्योकि यह दोनों ही network को कण्ट्रोल करने का काम करते है। Star topology को इस लिए बनाया गया है क्योकि यह इन दोनों के operations और data transmission को smoothly चलाने में सहायता करता है।

Characteristics of Star Topology – Star Topology की विशेषताएँ।

Star topology के कुछ features या characteristics क्या – क्या होती है उनको हमने नीचे बताया है:

  1. Star topology एक बहुत ही छोटा और आसानी से install होने वाला option है, इसके अलाबा इसका छोटे (small), मध्यम (medium), और बड़े (large), सभी तरह के यानि किसी भी size के computer networks के काम में उपयोग किया जा सकता है।
  2. वैसे देखा जाए तो Bus topology में जिस तरह बहुत सारी cables का उपयोग किया जाता है उसके मुकाबले, star topology में बहुत ही कम cables का उपयोग किया जाता है।
  3. जिस तरह Bus network में किसी एक point पर निर्भर रहना पड़ता है वैसे इस network में किसी एक पॉइंट पर निर्भर होने हो आवश्यकता नहीं होती है, जो इसको और भी ज़्यादा भरोसेमंद बनता है।
  4. इस टोपोलॉजी में network को expand करने के लिए daisy chain arrangement का उपयोग किया जाता है।
  5. इन सब के अलाबा इसकी एक और खासियत भी है, जो इसको और भी ज्यादा बेहतरीन बनता है वह खासियत यह है की अगर कभी भी हमें की वजह से किसी डिवाइस को जोड़ना (connect) या फिर किसी डिवाइस को हटाया (remove) जाए तो, इसका प्रभाब हमारे पूरे network पर नहीं पड़ता है।

Types of Star Topology – Star Topology के प्रकार।

Star Topology के मुख्यतः दो प्रकार होते है जिन्हे हमने नीचे define किया है:

  1. Active Star Topology
  2. Passive Star Topology

Active Star Topology

Active star topology में एक central hub उपस्थित होता है और जब भी किसी तरह का सिग्नल (signal) इस टोपोलॉजी से होकर गुजरता है, तो यह उस सिग्नल (signal) को regenerate और boost करने का काम करता है। यानी इसका यह मतलब है की Hub सिर्फ एक connector की तरह काम नहीं करता, बल्कि इसके अलाबा यह कमजोर signals को strong बनाके यह भी सुनिश्चित करता है की यह जो सिग्नल है वह अपनी destination तक सही तरह पहुंच जाए।

Passive Star Topology

Passive star topology में भी active star topology की तरह एक central hub उपस्थित होता है लेकिन यह सिर्फ devices को कनेक्ट करने का काम करता है, active star topology की तरह किसी सिग्नल्स (signals) को regenerate नहीं कर पाता है। यह सिर्फ कंप्यूटर नेटवर्क के central hub में उपस्थित sender device से सिग्नल्स को प्राप्त करता है और फिर उस सिग्नल को receiver device तक भेज देता है। इस टोपोलॉजी में जो Hub उपस्थित होता है उसे “passive hub” के नाम से जाना जाता है। यह टोपोलॉजी छोटी और simple setups के लिए बहुत ही ज्यादा बेहतर माना जाता है।

Importance of Star Topology in LAN?

Local Area Network (LAN) में Star topology एक बहुत ही अहम भूमिका निभाता है, क्योकि यह किसी भी network को easy management और देखरेख करने में सहायता प्रदान करता है। इसमें एक central hub होता है जो devices के बीच data के traffic को monitor और नियंत्रित करने में सहायता पूर्बक होता है। ये टोपोलॉजी देविसेस को बिना किसी तरह के add और remove करने की सुविधा देता है, और network को बदलने में भी सहायक होता है। इस टोपोलॉजी का सबसे बड़ा फायदा यह है की अगर किसी कारण से कोई एक कंप्यूटर या cable fail हो जाती है तो इसका असर पूरे LAN पर नहीं पड़ता है।

Applications of Star Topology

वैसे देखा जाए तो आज के समय Star Topology का Networking में कई सारी जगहों पर किया जाता है। इस टोपोलॉजी का ज्यादा उपयोग इस लिए भी किया जाता है क्योकि यह टोपोलॉजी बहुत ही आसानी प्राप्त हो जाती है और इसमें उपयोग होने वाली devices भी काफी सस्ती होती है, यही वजह है की इस टोपोलॉजी को आज के समय बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है। हमने निचे कुछ स्थानों को दर्शाया है जंहा पर आज के समय में इसका काफी ज्यादा होता है:

Computer Labs

Star Topology का उपयोग आज के समय में collages और schools जैसी जगहों में computer labs में उपस्थित कई सारी devices को एक नोड की सहायता से कनेक्ट करने में किया आ रहा है, जो काफी आसान और प्रभावित connectivity प्रदान करता है।

Home Network

आज – कल तो घर के नेटवर्क को बनाने के लिए भी ज्यादा तर Star Topology का ही उपयोग किया जा रहा है, जो user-friendly और Reliable Connectivity को सम्भलता है।

Banking Sector

आप लोग यह तो जानते ही होंगे की आज के समय की ज्यादातर banks के कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर आदि जैसी devices एक दूसरे से जुडी हुई रहती है, यानि बैंक का कोई यूजर किसी भी डिवाइस अपनी डिवाइस से एक्सेस कर सकता है, तो इनको एक दूसरे से connect करने के लिए ही Banking के क्षेत्र में इस topology का प्रयोग किया जाता है।

इस प्रकार, स्टार टोपोलॉजी का व्यावसायिक उपयोग हर तरह के नेटवर्क में देखने को मिलता है, जो इसे एक लोकप्रिय विकल्प बनाता है।

Advantages of Star Topology – Star Topology के फायदे।

  1. यह टोपोलॉजी काफी ज्यादा reliable है क्योकि अगर इसमें किसी कारण कोई cable या device fail हो जाती है, तो इसका असर किसी और दूसरी डिवाइसों पर नहीं पड़ता है, यानि वाकी की सभी डिवाइस अपना काम बिना किसी परेशानी और बिना रुके अपना काम करते रहती है।
  2. इसमें कभी भी Devices को add या फिर किसी डिवाइस को remove करते समय नेटवर्क में किसी तरह का कोई भी disruption नहीं होता है।
  3. इसमें हर एक डिवाइस को hub से connect करने के लिए सिर्फ एक ही port की आवश्यकता होती है।
  4. Star Topology में Fault detection करना बहुत ही ज्यादा आसान होता है क्योकि इसमें links को easily identify किया जा सकता है।
  5. यह काफी high performing है क्योकि इसमें डाटा collisions नहीं होते है।
  6. अगर star topology में N devices connect रहती है, तो उन्हें कनेक्ट करने के लिए सिर्फ N cables ही जरूरत पड़ती है, इसलिए इसका setup जो है वह काफी ज्यादा simple और organized होता है।

Disadvantages of Star Topology – Star Topology के नुकसान।

  1. bus topology के मुकाबले Star topology बहुत ज्यादा महँगी होता है क्योकि इसमें bus topology के मुकाबले काफी ज्यादा cables की ज़रुरत होती है।
  2. इसमें सभी devices एक ही Hub से connected होती है इसी वजह से अगर कभी किसी कारण से हब fail हो जाता है तो सभी devices काम करना बंद कर देती है।
  3. इसमें जो Hub लगा रहता है उससे अगर हमें smooth operations कराने होते है तो उसके लिए हमें extra resources और regular maintenance की जरूरत होती है।
  4. यह टोपोलॉजी linear bus topology के मुकाबले बहुत महँगी होती है, और इसकी मेंगी होने की वजह इसमें लगे हुए hubs और switches की कीमत (cost) है।
  5. नेटवर्क की परफॉर्मेंस central concentrator (hub या switch) पर completely dependent होती है, जो एक single point of failure बनता है।
  6. अगर कनेक्टिंग डिवाइस जैसे की network switch या hub fail हो जाये, तो connected nodes inactive हो जाती है और Communication रुकता है।

हम उम्मीद करते हैं कि यह पोस्ट आपके लिए helpful रही होगी। अगर आपको ये information अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्त और classmates के साथ जरूर share करें।

आपकी राय हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है!
कृपया नीचे comment करके हमें जरूर बताए कि ये post आपको कैसी लगी। अगर आपके पास स्टार टोपोलॉजी (Star Topology) या नेटवर्किंग (Networking) से संबंधित कोई भी प्रश्न हो, तो बिना झिजक पूछे हैं।

Leave a Comment