SDLC जो है वह एक ऐसी process है जिस का पालन बे सभी company और organization करती है जो software development फील्ड में काम करती है। SDLC एक इस तरह के प्लान पर आधारित है, जिसमे उन सभी Fases/steps के बारे में बताया जाता है जिनका उपयोग उस समय किया जाता है। जब किसी specific software को develop, maintain, replace और enhance किया जाता है। तो आज के इस ब्लॉग में हम इसी से सम्बंधित कुछ चर्चा करने वाले है।
टॉपिक
What is SDLC in Hindi – SDLC क्या है?
SDLC का पूरा नाम Software Development Life Cycle होता है जो एक इस प्रकार का structured process होती है, जिसका उपयोग सॉफ्टवेयर डेवलपिंग कम्पनि किसी भी high-quality software को design करने, develop करने या फिर उन्हें test करने के लिए करती है।
SDLC एक इस तरह की methodology है जिसमे किसी भी सॉफ्टवेयर को develop करने की सारी process को step-by-step यानि एक – एक करके डिफाइन किया जाता है।

इसका मुख्य (primary) फोकस यह होता है की एक ऐसा high-quality और maintainable सॉफ्टवेयर (software) Develop करना जिसमे वो सभी feature हो जो user की सभी जरूरतों और expectations को पूरी तरह से satisfy करे।
इस process की सहायता से teams को एक clear और बेहतरीन roadmap मिलता है, जो collaboration और transparency को काफी हद तक बढ़ाता है।
दूसरे शब्दों में कहे तो, SDLC जो है वह एक ऐसी प्रोसेस होती है जिसमे किसी एक software बनने के शुरू होने से लेकर उसके पूरे होने तक की सभी activities को देखता है।
इसके अलाबा यह अलग – अलग प्रकार के models की development activities को कई अलग – अलग phases बाँट देता है, लेकिन उन सभी का जो basic purpose होता है वह हमें एक जैसा ही होता है।
हर life cycle model में काफी महत्वपूर्ण activities होती है, फिर चाहे उनको करने का sequence अलग – अलग ही क्यों ना हो।
Critical Phases of SDLC in Hindi – SDLC के चरण
SDLC यह बताता है की किसी सॉफ्टवेयर को बनाने के लिए किसी software engineer और developer को क्या – क्या काम करने होते है।
इसके अलाबा यह ensure करता है की जो final product customer की जरूरतों को पूरा करे और budget के अंदर हो। इसलिए, software developers के लिए इस प्रोसस्स (process) की knowledge होना बहुत ज्यादा ज़रूरी होता है। SDLC की जो प्रोसेस होती है वह 6 Phases की होती है, जिनके वारे में हमने नीचे बताया है:
Phase-1: Planning and Requirement Analysis
Planning जो है वह हर process का एक बहुत ही ज्यादा महत्त्वपूर्ण हिस्सा होता है, और यह प्रोसेस Software engineering और software development के लिए उतना ही ज्यादा ज़रूरी होता है।
इसी स्टेज पर developers सभी प्रकार की जरूरतों को analysis करते है, जो customer और यूजर द्वारा दिए गए inputs और sales department/market के द्वारा दी गई surveys के माध्यम से प्राप्त किया जाता है।
Analysis के माध्यम से जो भी मिलने information मिलती है वह एक basic project के foundation के रूप में काम करती है।
Project की जो quality होती है वह काफी ज्यादा हद तक planning की strength पर ही निर्भर करती है, यही वजह है की इस stage पर available सारी information के आधार पर एक basic project design किया जाता है।
Phase-2: Defining Requirements
इस स्टेज में उस सॉफ्टवेयर की सभी प्रकार की जरूरतो को detail में लिखा जाता है जिस पर आप काम कर रहे है, और इसी की सहायता से customers, market analysts और stakeholders की approval मिलती है।
आवश्यकताओं (Requirements) को पूरी तरह यानि clearly परिभाषित करना इसलिए जरूरी होता है ताकी development process में किसी तरह का भ्रम (confusion) ना हो और expected outcome मिल सके।
और यह जो काम होता है वह SRS (Software Requirement Specification) document के ध्यान से होता है। SRS एक इस तरह का document होता है जो project के दौरान होने वाले सभी कामों, functionalities, और expected performance को अच्छी तरह clear define करता है।
इस document में समय सीमा (deadlines), resources, tools आदि सभी चीजों का भी ज़िक्र किया जाता है, जो प्रोजेक्ट को सफल बनाने में काफी मददगार होते हैं।
Phase-3: Designing Architecture
SRS एक ऐसी प्रक्रिया है जो Software Designers के लिए एक काफी ज्यादा important guide है, जो उन्हें software का एक बहुत ही ज्यादा best architecture design करने में सहायता करता है।
SRS में जो भी requirements define की जाती हैं, इनके आधार पर ही कई संभावित product architecture designs को Design Document Specification (DDS) में प्रस्तुत किया जाता है।
DDS को market analysts और stakeholders आदि ध्यान से evaluate करते है। सबसे ज्यादा suitable और efficient architecture design को ही software development के लिए finalize किया जाता है।
Phase-4: Developing Product
यह SDLC की वह स्टेज है जिस पर प्रोडक्ट का primary development process शुरू होता है। Developers हमेशा ही DDS के द्वारा define किए गए design के आधार पर specific programming code लिखते हैं, जो पहले से ही software की functionality और architecture के साथ पूरी तरह से align होता है।
Coding के दौरान ही, association द्वारा बनाए गए coding standards और protocols को strictly follow करना होता है, ताकि code जो है वह maintainable, secure, और error-free बना रहे।
Development Process को हमेशा smooth और efficient बनाए रखने के लिए कम्पाइलर (compilers), interpreters, और debuggers जैसे conventional tools का उपयोग होता है।
साथ ही, version control systems जैसे Git का इस्तेमाल किया जाता है, जो code को manage करने में, जितने भी changes होते है उनको track करने और collaboration को seamless बनाने में सहायता करता है।
Software की requirements और compatibility के आधार पर Popular programming languages जैसे C/C++, Python, Java, और JavaScript का use किया जाता है।
Developer’s unit testing भी perform करते हैं, जो ensure करता है कि code expected functionality के साथ सही तरीके से काम करे और errors से free हो।
Phase-5: Product Testing aur Integration
जब हमारा Code पूरी तरह generate हो जाता है तो उसके बाद, उस requirements के against test किया जाता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके की यह जो product है वह उन सभी ज़रूरतों को solve कर रहा है की नहीं। इस स्टेज में unit testing, integration testing, system testing, और acceptance testing की जाती है।
Unit testing हर module को test करती है, integration testing modules के बीच interaction को, system testing पूरे system की functionality को, और acceptance testing end-user की requirements के अनुशार product को validate करती है।
Phase-6: Deployment and Maintenance of Products
Detailed testing के बाद, जो भी product होता है उसको organization की strategy के के हिसाब से कई अलग – अलग phases में release किया जाता है।
फिर उसके बाद, product को real industrial environment में पूरी तरह deploy करके उसकी performance को test किया जाता है। अगर product expected results देता है, तो organization उसको पूरी तरह से release कर देती है।
फिर, जो भी feedback Collect किया जाता है, उसके आधार पर product को या तो वैसे ही release किया जाता है या कुछ necessary improvement के साथ update किया जाता है, ताकि वो customers के लिए और भी useful हो साबित। लेकिन ये जो प्रोसेस होता है वह अभी कम्प्लीट नहीं होता।
इसलिए, deploy के बाद भी product की continuous monitoring और optimization जरूरी होती है, ताकि लोग term performance और Customer satisfaction को ensure किया जा सके।
Need for SDLC in Hindi? – SDLC की आवश्यकता
SDLC एक ऐसी structured process है जिसको सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट करने वाली organizations software को बनाते वक़्त follow करती हैं। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि सॉफ्टवेयर डिजाइन और डेवलपमेंट को एक Disciplined और Organized तरीके से किया जाए।
SDLC models का use इलिए किया जाता है ताकि software development को efficiency manage किया जा सके। इस प्रक्रिया में software design को छोटे-छोटे फेज में divide किया जाता है, जो हर step को समझना और हल करना आदि जैसी प्रक्रियाओं को काफी ज्यादा आसान बनाता है।
SDLC में हर एक स्टेज का एक clear plan होता है, जो design, development, testing, और maintenance को systematically manage करता है, ताकि जो सॉफ्टवेयर (software) आप बना रहे है वह high quality, functional, और user-friendly हो।
ये process time और resources को effective अबलोकेट करने में भी सहायता करता है, यह सुनिश्चित करते हुए कि प्रोजेक्ट की समय सीमा और बजट का ध्यान रखा जाए।
Advantages of SDLC in Hindi – SDLC के फायदे:
- Clear Framework: यह Software डेवलपमेंट के लिए एक structured approach प्रदान करता है, जिसमें हर एक phase well-defined होता है।
- Improved Project Management: Time, resources, और कीमत (costs) को efficiently manage करने में सहायता करता है, क्योकि इसकी सहायता से clear milestones और timelines set किए जाते है।
- Quality Assurance: Development process के समय लगातार यानि continuous testing के कारण से defects काम होते है और product की quality भी काफी ज्यादा बेहतर (better) होती है।
- Predictable Outcomes: इसकी Structured approach की वजह से final product को predict करना आसान होता है, जो doubts, और confusion को कम करता है।
- Facilitates Collaboration: Clear डॉक्यूमेंटेशन और defined stages के जरिए stakeholders, डेवेलपर्स (developers), और testers के बीच teamwork और कम्युनिकेशन (communication) को काफी हद तक improve होती है।
Disadvantages of SDLC in Hindi – SDLC के नुक्सान:
- Inflexibility: SDLC काफी ज्यादा strict साबित हो सकता है, जिससे project के दौरान सभी जरूरतों (requirements) को बदलने में problem हो सकती है।
- Longer Development Time: इसमें जो प्रोसेस होती है वह Step-by-step की जाती है जिसकी वजह से development time बहुत ज्यादा लग सकता है, ख़ास कर उन projects में काफी ज्यादा बड़े होते है।
- Heavy Documentation: इसमें हर एक stage पर काफी detailed documentation की जरूरत होती है, जो time-consuming हो सकता है।
- Not Suitable for Small Projects: छोटे या simple projects के लिए full SDLC process थोड़ा सा ज़्यादा हो सकता है और inefficient हो सकता है।
- Difficult to Adapt to Changes: Planning के बाद अगर changes की जरूरत (requirements) होती है, तो उन्हें adapt करना बहुत मुश्किल हो सकता है, ख़ास तौर पर traditional SDLC में।
Conclusion (निष्कर्ष)
SDLC एक काफी systematic process है जो सॉफ्टवेयर (software) development को organized और effective बनता है। इसके stages जैसे planning, designing, development, और testing को सुनिश्चित (ensure) करते है की software high-quality और user requirements के अनुशार हो। यह सारी risks को मिनीमाइज करते हुए project को success की तरफ ले जाता है।
हम आशा करते है की आपके लिए यह पोस्ट helpful रही होगी। फिर भी अगर आपको इस टॉपिक से सम्बंधित कोई और जानकारी चाहिए हो या फिर आपको कोई suggestions देना हो तो आप हमें comment के जरिए बता सकते है। Thank You!
Reference: https://www.geeksforgeeks.org/software-development-life-cycle-sdlc/