आज की इस ब्लॉग पोस्ट मैं हम Mesh Network के बारे मैं बात करेंगे और जानेंगे की मेष नेटवर्क क्या होता है? (What is a Mesh Network in Hindi), मेष नेटवर्क के प्रकार कोनसे होते है? (Types of Mesh Network) और मेष नेटवर्क के आर्किटेक्चर (Architecture of Mesh Network in Hindi) के बारे मैं। इसीलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
Mesh Network in Hindi
आज के समय में Computer Network पूरी दुनिया में जाल की तरह फैला हुआ है और Mesh Network भी उसी network का ही एक हिस्सा है। यह network एक तरह का revolutionary concepts है। जिस में कई तरह के nodes के sets मौजूद होते है और हमें उन सभी sets में से सिर्फ एक ही set के साथ communication और data transmission करना होता है। बाकी बचे हुए nodes के sets को बंद या ब्लॉक कर दिया जाता है। इन networks को इस लिए बनाया गया है ताकि इस networks की मदत से Devices और customers दोनों के बीच Root Efficiently कर सके। Computer Network में Mesh Network एक decentralized network topology है।
Mesh Network topology में जो जुड़े हुए नोड्स के बीच डाटा flow होता है उस के लिए अलग – अलग प्रकार के paths बनाए जाते है। जिस की सहायता से data आसानी से flow हो सके और इस में डाटा खुद भी route तय कर सकता है। किसी भी एक बड़े Network कई प्रकार के Router, Switch, कई तरह devices मिली हो सकती है जो मिल कर एक नोड्स के form में कार्य करता है।
आज के समय में हम Mesh Network का उपयोग कई सारी अलग – अलग जगह में कर सकते है जैसे – अपने home को ऑटोमेशन बनाने के लिए Mesh Network का उपयोग कर सकते है। Mesh Network को हम industrial automation के WSN में भी apply कर सकते जिसे हम wireless sensor networks के नाम से जानते है। और इसका use अपने सहर को एक smart city बनाने के लिए भी कर सकते है। तो इस तरह use होने बाले Computer Network को ही हम Mesh Network कहते है।
Architecture of Mesh Network in Hindi
नीचे Mesh Network के Architecture को diagram की मदत से समझाया गया है।
जैसा की ऊपर बने हुए Diagram में दिखाया गया है की इस में total छह nodes है जो एक दूसरे से जुड़े हुए है। इस में जो छह नोड्स है वो सभी individual devices है जो की एक mesh में arranged होते है। जहा हर एक node या तो खुद सीधा path बनाता है या फिर किसी दूसरे node के साथ मिल कर एक path बनाता है। उदहारण के लिए जैसे – Node 1 के पास 2, 3, 4, 5, और 6 इन सभी nodes के साथ communicate करने का path है।
reliable communication के लिए इसी तरह के structure का उपयोग किया जाता है और इसी की help से एक node से दूसरे node में data packets को भेजा जाता है। और यह जब तक अपनी आखरी Destination तक नहीं पहुंच जाता तब तक इसे अपने से आगे बाले node को भेजा जाता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की अगर कभी किसी कारण से किसी node का बीच में ही communication fail हो जाता है। तो यह network अपनी connectivity को बंद नहीं करता बल्कि अपने data को dynamically re-route करके उस की connectivity बनाए रखता है।
Types of Mesh Network
Mesh Network एक तरह का pool है जिस में अलग – अलग प्रकार के subnetworks होते है। तो नीचे हम ने Mesh Network के types के साथ उन के बारे में कुछ information भी दी है।
- Wired Mesh Network
- Wireless Fidelity (Wi-Fi) Mesh Network
- Infrastructure Mesh Architecture Network
- Partial Mesh Network
- Client Mesh Architecture Network
- Full Mesh Topology Network
- Hybrid Mesh Network
Wired Mesh Network
जैसा की इस के नाम से ही पता चल रहा है की इस में एक mesh network के structure में जो nodes होते है उन की Establishment के लिए wired mesh network, cabling concept का उपयोग करता है। Nodes को wired mesh network में configuration करने के लिए ethernet ports के साथ – साथ कई अलग – अलग Additional devices की आवश्यकता होती है । जैसे – outdoor routers.
Wireless Fidelity (Wi-Fi) Mesh Network
Wireless Fidelity यानि Wi-Fi भी एक प्रकार का mesh network ही होता है। जिस में radio nodes और devices एक Endpoints के बीच wired के जरिए नहीं जुड़े होते है। क्योकि इस में signals को forword करने का काम Wi-Fi करता है। इसलिए इस में radio range की boundaries या limitations होती है। यह type भी हमेंशा forwarding concept का ही उपयोग करता है। जिस में कोई भी नोड्स data को किसी बड़े network या ज्यादा distance पर transfer करने लिए किसी दूसरे nodes की सहायता लेते है।
Infrastructure Mesh Architecture Network
Infrastructure Mesh Architecture Network का उपयोग तब किया जाता है जब किसी high-performance computing में उस की performance कम हो जाती है तो उस समय पर computing system की performance को बढ़ाने के लिए किया जाता है। जहा हमें किसी Centralized Server के बिना ही इस को Powered करने की जरूरत होती है। और जहा data की latency कम होती है।
Partial Mesh Network
Partial Mesh Network का उपयोग हम आम तौर पर इस लिए करते है ताकि हम कितनी भी बड़ी मात्रा में data transmission को ठीक तरह से संभाल सके। हमेशा इस प्रकार के सभी network, nodes की scalability को आसानी से अनुमति दे देते है लेकिन इस के लिए यह mesh nodes का उपयोग करके network range को Expand करते है।
Client Mesh Architecture Network
Client Mesh Architecture Network में ही एक node को दूसरे node से जोड़ा जाता है। और actually में यह Network किसी दूसरे nodes से जुड़ कर उस के साथ data transmation करने के लिए data के packets भेजकर यह data transmission node के रूप में काम करता है।
Full Mesh Topology Network
यह complete Mesh Network का type है जिस में हर एक node अपने सभी Connected nodes से जुड़ा हुआ होता है। अगर सही तरह से समझा जाए तो जिस तरह हमने ऊपर Architecture of Mesh Network का जो diagram बनाया है जिस में हर एक node बाकी सारे nodes से कनेक्ट है। तो उस तरह के structure को ही हम Full Mesh Topology Network कहते है।
Hybrid Mesh Network
जैसा कि हमने इस से पहले Wi-Fi mesh network और wired mesh network के बारे में तो पड़ा ही है। तो बस Hybrid Mesh Network इन दोनों Mesh Network का ही एक pure combination है। जिस में mesh structure के बीच nodes को set करने के लिए wireless और wired communication systems दोनों का उपयोग किया जाता है।
हम उम्मीद करते है की आपको What is a Mesh Network in Hindi (मेष नेटवर्क क्या है?) के बारे में जान कर अच्छा लगा होगा और इस blog post की सहायता आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा। अगर फिर भी आपको इस topic से सम्बधित कोई भी परेशानी या कोई सुझाब देना हो तो आप हमें comment में लिख कर बता सकते है। साथ ही अगर आपको किसी दूसरे topic के बारे में information चाहिए तो आप उसे भी comment में बता सकते जिससे हम उस topic से सम्बंधित कोई भी जानकारी आप तक पंहुचा सके। Thank’s for reading.