Introduction to IoT (Internet of Things) in Hindi

हेल्लो दोस्तों! आपका स्वागत है इस ब्लॉग पोस्ट मैं जिसमे हम IoT के परिचय (Introduction to IoT in Hindi) के बारे मैं जानेंगे और इसमें IoT क्या है?, Example, Characteristics और IoT कैसे काम करता है यह भी पड़ेंगे। इस पोस्ट को अंत तक जरूर पड़े, यह पोस्ट आपको आसानी से समझ मैं आएगी।

What is IoT in Hindi? – IoT क्या है ?

जिसमे Physical devices का network, embedded electronics में स्थापित होता रहता है उसे ही IoT कहा जाता है। इसका पूरा नाम Internet of Things होता है। ये सभी डिवाइस एक दूसरे के साथ तो communicate और interact कर सकती है, साथ ही इसके अलाबा यह अपने आस – पास के environment से भी communicate और interact कर सकती है।

Internet of Things in Hindi, IoT in Hindi, IoT Diagram

देखा जाए तो IoT हमारी daily लाइफ में इतनी तेजी से जगह बना रही है, की आने वाले कुछ ही शालो में यह हमारी daily life को पूरी तरह smart और advanced solutions के साथ बदल देगी। जैसे – agriculture, smart homes, healthcare innovations, smart cities, gene therapies, और energy management आदि जैसे कई sectors में IoT का प्रभाब पहले से ही दिख रहा है, दूसरे सब्दो में कहे तो यह हमारे जीने के तरीको को बदल रहा है।

Internet of Things (IoT) एक ऐसा नेटवर्क है जो कई सारी अलग – अलग तरह की डिवाइस को एक साथ जोड़ने का काम करता है। जैसे – animals, mechanical, computing gadgets, objects, log, और digital machines आदि जैसी devices को एक दूसरे से connect करता है। इस सभी devices को IoT एक unique identifier प्रदान करता है, जिस की मदत से यह बिना किसी human-to-human और human-to-computer जैसे interaction के डाटा ट्रांसफर करने की capability प्रदान करता है।

Characteristics of IoT in Hindi

  • आने वाले समय में IoT के बढ़ते हुए उपयोग से IP-based addressing काफी ज्यादा unsuitable हो जायेगा।
  • IoT में काफी ऐसी physical devices है जो IP addresses पर निर्भर नहीं करते है, जिससे IoT का उपयोग बिना किसी IP-based systems के भी किया जा रहा है।
  • IoT devices generally बहुत ही काम power को खर्च करते है। यह devices जब किसी उपयोग में नहीं आ रहे होते है, तब यह automatically sleep mode में चले जाते है ताकि energy save हो सके।
  • IoT डिवाइस की connectivity dynamic रूप की होती है, यानी जो डिवाइस इस समय connected है, वो अगले moment में connected न हो।
  • IoT डिवाइस हमेशा नेटवर्क से connect नहीं रहते है।
  • IoT में जब devices किसी तरह का data transmit नहीं कर रही होती है, तब Bandwidth और battery life को conserve करने के लिए इनको periodically off या बंद कर दिया जाता है।
  • Intermittent Connectivity की बजह से IoT में unreliable connections avoid होते है और इससे नेटवर्क की efficiency भी बढ़ती है।
  • IoT devices को कई अलग – अलग network environments के लिए adaptable होना बहुत जरूरी होता है।

Different types of Sensors in Hindi

  1. Light Sensor
  2. Range Sensor
  3. Pneumatic Sensor
  4. Speed Sensor
  5. PIR Sensor
  6. Electric Sensor
  7. Touch Sensor
  8. Mechanical Sensor
  9. Optical Sensor
  10. Temperature Sensor

Click hare:- Types of sensors in IoT (Internet of Things) in Hindi – आईओटी में सेंसर के प्रकार

How does IoT work in Hindi?

इस सेक्शन में हम ने यह बताया है की IoT काम कैसे करता है, और IoT के काम करते समय कौन – कौन सी process होती है।

Internet of Things platform

एक IoT platform जो होता है वह devices के connectivity को manage करता है, और यह एक software suite या cloud service हो सकता है। इसका मुख्या purpose है IoT systems के hardware, software, processing capabilities, और application layers को संभालना और मॉनिटर करना।

Unique identifiers

IoT का मुख्य concept यह है की devices और users के बीच seamless communication होता रहे। इस communication को आसान बनाने के लिए, unique identifiers (UIDs) device का role होता है जिसे larger network में establish करते है। ये identifiers patterns के रूप में उपस्थित होते है, जैसे numeric या alphanumeric strings. ऐसा ही एक common example UID का भी है Internet Protocol address जिसे IP address भी कहा जाता है। UIDs या तो एक individual device को identify करते है जिसे instance identifier कहा जाता है, या फिर वह डिवाइस किस category या group मै आता है, उससे specify करते है जिसे type identifier कहा जाता है।

Sensor technologies

IoT sensors, जिसे हम smart sensors के नाम से भी जानते है, यह real-world conditions को डाटा में convert करते है जिसे सिर्फ devices ही समझ सकती है, और शेयर कर सकते है। ये sensors कई तरह के होते है जैसे – temperature sensors जो हीट को डिटेक्ट करता है और temperature में होने वाले बदलाब को डाटा में convert करते है।

Machine learning and artificial intelligence (AI)

IoT devices में Natural Language Processing (NLP) का उपयोग user interactions को simplify करता है, जिससे आसानी से इनफार्मेशन इनपुट कर सकते है और devices के साथ communicate कर सकते है। IoT का एक बहुत ही ज्यादा popular example है जो NLP technology का उपयोग करता है, और वो उदाहरण है Amazon Alexa. साथ ही इसके अलाबा, machine learning IoT devices की analytical capabilities को भी बढ़ाता है, जिससे वो और भी ज्यादा intelligent हो जाते है।

Examples of IoT in Hindi

देखा जाए तो आज के समय में आप रोज़ IoT devices का उपयोग करते होंगे। जिन में कुछ basic उदहारण है जिनको हमने नीचे बताया है। हो सकता है की कुछ उदहारण आपके पहचान में आ सकते है :

Smart home devices

ये जो Smart devices होती है वह एक तरह से interactive electronic gadgets होते है, जो वायरलेस कनेक्शन के जरिए उपयोगकर्ता क द्वारा दिए गए instructions को पहले अच्छी तरह से समझते है, और फिर उनका response देता है। IoT में काफी सारी ऐसी smart home devices होती है जो security systems, और thermostats आदि जैसी devices कुछ ऐसे फीचर्स के साथ आती है जो हमारी लाइफ के daily tasks को आसान बनाने में सहायता करते है।

उदहारण के लिए, आप अपने smart thermostat को इस तरह से प्रोग्राम कर सकते है की वह आपके ऑफिस से घर बापस आने से पहले temperature को automatically थोड़ा कम कर दे। इसी तरह से smart camera भी आपको notification भेजता रहता है जब कोई आपके घर के दरबाजे पर आता है फिर चाहे आप घर के अंदर हो या घर से बाहर।

Autonomous vehicles

वे सभी Self-driving cars और दूसरे connected vehicles, जो IoT technology के आधार पर बानी होती है, वे सभी real-time data exchange करने के लिए इंटरनेट का उपयोग करते है। इन सभी Vehicle के अंदर लगे हुए sensors environment का उपस्थित डाटा को इकठ्ठा करती है, camera footage भेजता है, और traffic signals पर तुरंत यानि उसी वक्त react करते है।

Wearable technologies

Internet of Things (IoT) के Wearable technologies का सबसे बड़ा उदहारण smartwatches हैं। Fitbits और Apple Watches जैसी कई wearable devices है जिन्हे अलग – अलग कंपनियों द्वारा बनाया जाता है, इनको smartphones से connect किया जाता है ताकि data sync और share कर सके। ये gadgets अक्सर internet से भी जुड़ते है, जो GPS tracking और real-time updates आदि जैसे features को संभव बनाते है।

Personal medical devices

Personal medical devices, जैसे की pacemakers, भी एक IoT devices का ही हिस्सा होता है। Remote medical devices का होना बहुत जरूरी होता है क्योकि यह patient के vital signs को अच्छे से मॉनिटर करते है और फिर उन्हें doctors और patient के साथ शेयर भी करते है। यह health issues के early signs का पता करने में सहायता करते है, ताकि patient का जल्दी-से-जल्दी treatment किया जा सके।

Four Key Components of IOT

  1. Device or sensor: यह सभी वो devices या sensors होते है जो डाटा को इखट्टा करते है, जैसे – temperature sensors या motion detectors आदि।
  2. Connectivity: इसमें network या communication आदि जैसे protocol होते है जो device को internet या फिर किसी दूसरे devices से connect करता है, जैसे – Wi-Fi, Bluetooth, 4G, LTE, और 5G.
  3. Data processing: यह वो प्रोसेस होती है जिसमें Device और Sensor के द्वारा collect किए गए data को analyze और process किया जाता है, ताकि महत्वपूर्ण और useful information मिल सके।
  4. Interface: यह IoT का वो platform है जंहा पर user या systems data को देखते है और फिर उस पर action लेते है, जैसे – mobile app या web interface.

Main Components Used in IoT

  1. Sensors: Sensors किसी भी IoT application का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। यह physical devices होते है जो specific physical parameters को मापते और डिटेक्ट करते है, और उन्हें signals में कन्वर्ट करते है जो processing या control units को analysis के लिए input के रूप में दिए जाते है।
  2. Low-power embedded systems: Low battery consumption और high performance दोनों ही उल्टे factors है जो IoT devices के डिज़ाइन पर काफी प्रभाब डालते है।

3 types of IoT applications in Hindi

आज के समय में लाखो करोडो से भी ज्यादा devices internet से connected है, जो एक – दूसरे से डाटा exchange और इकट्ठा कर रही है। यह devices smart home gadgets जैसे – kitchen appliances और smoke detectors से लेकर, military-grade के surveillance systems तकहो सकते है। नीचे दिए गए लिस्ट में कुछ common IoT applications के बारे में बताया है।

Commercial IoT

Commercial IoT उन devices और systems को refer करता है जो घर के बाहर के environments में उपयोग किए जाते है। जैसे की, businesses और healthcare institutions commercial IoT का उपयोग ऑडिटेबल डाटा ट्रेल्स बनाने और consumer interactions को प्रभाबी रूप से manage करने के लिए करते है।

Industrial Internet of Things (IIoT)

Industrial Internet of Things (IIoT) एक ऐसा नेटवर्क है जिसमें industrial sector के डिवाइस interconnected होते है। इसमें manufacturing machinery और energy management आदि के लिए उपयोग होने वाले सिस्टम भी शामिल होते है, जो IIoT के बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण components होते है।

Consumer IoT

ये सभी Consumer IoT वो personal और wearable devices होते है जो इंटरनेट से connected होते है। इन्हे आम तौर पर smart devices कहा जाता है।

What is industrial IoT in Hindi?

Industrial IoT (IIoT) का मतलब है की IoT technology का इस्तेमाल industrial environments में कैसे सेंसर्स और डिवाइस को control और manage करना होता है, जो क्लाउड technologies के जरिए होता है। आज से कई साल पहले industries wireless automation और control के लिए machine-to-machine (M2M) communication का उपयोग करती थी।

लेकिन आज के समय में ये सभी industries और कंपनी एक नए automation layer का इस्तिमाल करती है जैसे – machine learning, cloud computing, और analytics आदि, ये सभी नए business models और revenue streams बनाने के लिए सहायता करता है। IIoT को fourth wave of the industrial revolution या फिर Industry 4.0 के नाम से भी जाना जाता है।

Why is IoT so important in Hindi?

पिछले बीते हुए कुछ सालो में, Internet of Things (IoT) 21वी सदी की सबसे बड़ी century की बदलती हुई technologies में से एक बन गई है। अब हम हमारी जिंदगी में हर दिन की चीज़े जैसे – cars, thermostats, kitchen appliances, और baby monitors आदि को embedded devices के जरिए इंटरनेट से connect कर सकते है, जिसके कारण लोगो और चीजों के बीच seamless communication संभब होता है।

Mobile solutions, cloud technology, big data, low-cost computing, और analytics की वजह से, physical चीज़ें डाटा शेयर और इखट्टा कर सकती है बिना किसी human intervention के। इस hyperconnected दुनिया में digital systems जो होते है वह हर एक interaction को record, monitor, और adjust कर सकते है जो connected devices के बीच होता है। Physical और digital दुनिया एक साथ मिलती है और cooperate करती है।

Who is the father of IoT in Hindi? – आईओटी का जनक कौन है?

किसी भी नेटवर्क के जरिये किसी भी उपकरण या वस्तु को इंटरनेट से कनेक्ट करने को ही Internet of Things कहा जाता है जिससे की उस वस्तु या उपकरण को इंटरनेट के जरिये दुनिया मे कंही से भी कंट्रोल या एक्सेस कर सकते हो। जैसे की CCTV कैमरा एक IoT डिवाइस है जिसके जरिये कंही से भी निगरानी की जा सकती है।

IoT full form in Hindi – आईओटी का पूरा नाम क्या है?

IoT का फुल फॉर्म Internet of Things होता है जिसमे Internet से कि भी वस्तु को नेटवर्क के जरिये कनेक्ट किया जाता है।

निवेदन : – दोस्तों हम आपसे उम्मीद करते है की आपको हमारी यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आई होगी और इस पोस्ट मैं आपने IoT के परिचय (Introduction to IoT in Hindi) के बारे मैं पड़ा है। और अगर आपको इस पोस्ट या हमारी इस वेबसाइट से सम्बंधित कोई हो या फिर आपको कोई भी सुझाव देना हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हो।

Leave a Comment