Frame Relay in Computer Network in Hindi

आज की इस पोस्ट मैं हम कंप्यूटर नेटवर्क के एक टॉपिक Frame Relay in Hindi के बारे मैं जानेंगे और इसमें हम Frame Relay के Advantages, Disadvantages और layers को भी पढ़ेंगे। इसमें हमने Frame Relay in Hindi को सरल भाषा मैं समझाया है जिससे की आपको इसे पढ़ने और समझने मैं आसानी होगी। इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

Introduction

Data का communication कंप्यूटर नेटवर्क में बहुत जरूरी होता है जो की कई सारे applications और services को सहायता करती है। यहाँ पर डाटा कम्युनिकेशन का मतलब कई सारी अलग – अलग devices के बीच नेटवर्क के जरिए डाटा का transmit करना होता है। लेकिन इसमें जितनी भी अलग – अलग devices है उन सभी का transmission speeds, data formats, और protocols अलग – अलग हो सकते है। इस लिए इनको एक common नेटवर्क टेक्नोलॉजी की जरूरत होती है जो हर एक device के साथ compatible हो और डाटा communication को possible बनाए। Frame Relay भी एक ऐसी ही तकनीक है जो नेटवर्क में efficient और standardized data transfer को enable करता है।

What is Frame Relay in Computer Network?

ये जो Frame Relay होती है वह एक प्रकार की packet-switching टेलीकम्यूनिकेशन service है जो cost-effective डाटा ट्रांसमिशन प्रदान करता है खाश तौर पर उस वक्त जब data traffic कभी – कभी और अनियमित होता है। इसका उपयोग LANs यानि local area networks और WANs यानि wide area networks दोनों endpoints के बीच data का transmit करने के लिए होता है।

कुछ समय पहले तक Frame relay काफी ज्यादा popular service हुआ करती थी लेकिन आज के समय में ISPs ज्यादा तर इस का उपयोग नहीं करते है। Sprint जो अब T-Mobile का एक पार्ट है उसने Frame relay सर्विस को आज से कुछ साल पहले यानि 2007 में बंद कर दिया था। Verizon ने भी नए customers के लिए 2009 में इस service को बंद दिया और इसे पूरी तरह से साल 2013 में phase out कर दिया। AT&T ने भी इस Frame relay सर्विस को offer करना बंद कर दिया लेकिन कुछ existing customers है जिन को इस सर्विस का 2016 तक support दिया।

Frame Relay ज़्यादातर services के लिए नेटवर्क एक PVC यानि permanent virtual circuit प्रदान करता है। इसका मतलब यह है की customer को बिना full-time leased line के लिए pay किए बिना एक निरंतर और dedicated connection मिलता है। इसमें Service provider ही यह तय करते है की इसके हर एक फ्रेम को कैसे route करना है और इनके जो charges होते है वह इनके उपयोग के हिसाब से लगते है। SVC (switched virtual circuits) इसकी तुलना में अस्थाई कनेक्शन होते है जो एक specific data transfer को पूरा होने के बाद नष्ट हो जाते है।

Layers of Frame Relay

Frame Relay में दो तरह की layers होती है जिनको हमने नीचे define किया है –

  1. Data Link Layer
  2. Physical Layer
Layers of Frame Relay
Layers of Frame Relay

Data Link Layer

डाटा पैकेट्स को फ्रेम करना, addressing, error detection, congestion management, और multiplexing जैसे आदि काम करना Data link layer का होता है। साथ यह layer logical connections भी specify करता है जिसे हम virtual circuits के नाम से जानते है और यह कई अलग – अलग devices को एक common media पर communicate करने में सहायता करता है। virtual circuits को पहचानने के लिए डाटा पैकेट्स को फ्रेम्स में encapsulate किया जाता है जिसमे DLCIs का उपयोग किया जाता है।

Physical Layer

Frame Relay में Physical layer का काम है कई अलग – अलग devices के बीच में physical connections को स्थापित करना, maintain, और disconnect करना आदि। इसके अलाबा ये ट्रांसमिशन मेडियम के mechanical और electrical properties को cover करना होता है जैसे cables, connections, और voltage levels आदि। यह कई physical layer protocols को support करता है जैसे T1, T3, ISDN, और fiber optics आदि। ये ANSI standards को भी follow करता है।

Advantages of Frame Relay

  1. Efficiency: यह X.25 से बहुत ज्यादा efficient है क्योकि यह data connection layer पर एरर करेक्शन और फ्लो कंट्रोल को skip करता है। यह काम higher लेयर्स या end devices के जरिए होता है जो network latency और overhead को कम करने में सहायता करता है।
  2. Variable-Length Packets: यह सिस्टम variable-length पैकेट्स को support करता है जो अलग – अलग डाटा और applications के लिए उपयुक्त है।
  3. Dynamic Bandwidth Allocation: इस सर्विस में dynamic bandwidth भी allocation होते है जो traffic patterns और changing network conditions के हिसाब से adjust होता है।
  4. Overload Control Techniques: यह source और destination devices को नेटवर्क overload के बारे में Alert करती है जिससे वह अपने transmission rates को उसके हिसाब से adjust कर सकते है।
  5. Cost-Effectiveness: यह cost-effective भी है क्योकि यह multiple nodes यानि कई सारे नोड्स को एक साथ connect करने के लिए कई physical cables और devices की ज़रुरत को minimize करता है।

Disadvantages of Frame Relay

1. Self-regulated: इस सिस्टम में, sender को खुद यह decide करना पड़ता है की अगर किसी फ्रेम को drop किया गया है, तो उससे वापस भेजने की जरूरत है या नहीं। इसका मतलब यह है की सेन्डर को retransmission के लिए responsible होना पड़ता है जो की manual process है और गलतिओ के chances बढ़ सकते है।

2. Unacknowledged: Acknowledgment का मतलब है की जब receiver को पैकेट मिलता है तो वह sender को बताता है की packet सही से receive हो गया है या नहीं। लेकिन इस सिस्टम में ऐसा कोई feedback mechanism नहीं होता है जिसकी वजह से sender को यह पता नहीं चलता है की packets successfully receive हुआ है या नहीं।

3. Drop: Frame Relay में Network congestion तब होता है जब data traffic इतना ज़्यादा हो जाता है की network devices या routers को डाटा प्रोसेस करने में दिक्कत होती है। इस स्थिति में congestion की बजह से कुछ frames को reject कर दिया जाता है जिससे डाटा loss हो जाता है।

4. Unregulated: Flow control का यह मतलब है की सेन्डर और रिसीवर दोनों के बीच data transfer का flow manage किया जाता है ताकि data loss ना हो। लेकिन इस system इस तरह का कोई mechanism नहीं होता है जिससे data flow को control किया जा सके।

5. Discarded: Network transmission करते समय अगर किसी packet में कोई एरर या corruption होती है तो उसे तुरंत उसी वक्त drop कर दिया जाता है। इसका यह मतलब है की packet को receive नहीं किया जाता क्योकि वह जानकरी को गलत या incomplete रूप में भेज सकता है।

Frame Relay’s Legacy

अगर देखा जाए तो आज के समय में Frame relay technology का उपयोग इतना ज्यादा नहीं होता है लेकिन आज भी ऐसे पुराने networks है जिन में अबभी यह देखने को मिल सकता है। यह नए और advanced networking concepts समझने के लिए एक अच्छा foundation है। सोचने की बात तो यह है की आज के समय में भी Cisco Certified Network Associate (CCNA) exam में कवर होता है जो एक entry-level networking certification है।

हम उम्मीद करते है की आपको हमारी या पोस्ट बेहद पसंद आई होगी जिसमे हमने Frame Relay in Hindi के बारे मैं सम्पूर्ण जानकारी दी है। इस पोस्ट या वेबसाइट से सम्बंधित कोई भी समस्या हो या आपको कोई सुझाव देना हो या फिर आपको इस टॉपिक से सम्बंधित ओर जानकारी इस पोस्ट मैं चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते हो।

Leave a Comment