What is Multicasting in Hindi – मल्टीकास्टिंग क्या होता है ?

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम What is Multicasting in Hindi (मल्टीकास्टिंग क्या होता है ?) और Applications of Multicasting (मल्टीकास्टिंग के अनुप्रयोग कौन – कौन से है ?) आदि से सम्बंधित कुछ बात करने बाले है। साथ हम यह भी जानेंगे की Multicasting काम कैसे करता है। और कैसे अलग – अलग जगहों पर इस का उपयोग किया जाता है। तो चलिए शुरू करते है और जानते है, मल्टीकास्टिंग क्या होता है ? (What is Multicasting in Hindi).

What is Multicasting in Hindi

Multicast जो होता है वह एक communication method होता है जिस की सहायता से हम group में communication कर सकते है। जिस में एक sender होता है और कई सारे receiver और nodes होते है जो sender के द्वारा भेजे गए data को receive करते है। लेकिन multicasting में एक sender से कई सारे receiver और nodes से communication तो कर ही सकता है साथ ही इस में कई सारे senders से कई receivers और nodes भी communication कर सकते है।

क्योकि यह sender या senders को एक साथ एक ही समय में कई receivers को LAN और WAN में data packets को भेजने की Permission देता है। Network के data frame को कम करने के लिए यह Process बहुत उपयोगी मानी जाती है। क्योकि इस Process की सहायता से एक ही समय में एक साथ कई receivers और nodes, data को प्राप्त कर सकते है।

multicasting diagram
Multicasting Diagram

Broadcasting के लिए multicasting को बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण case माना जाता है। यह बिल्कुल broadcasting के जैसे ही काम करता है, लेकिन multicasting communication method में सिर्फ इस network के targeted और specific Members के साथ ही information और data को भेजा जाता है। multicasting इस कार्य को पूरा करने के लिए network में उपस्थित हर एक user या nodes को अलग – अलग Copies Sent करता है।

लेकिन इस network में मौजूद हर nodes अलग – अलग copies भेजना disabled होता है, और यह network की latency को भी बड़ा सकता है। इन सभी प्रकार की कमीओ को दूर करने के लिए, साथ ही यह multicasting किसी दूसरे एक single transmission की भी permission देता है। जिसे हम कई अलग – अलग उपयोगकर्ताओं के बीच Divided कर सकते है। result के हिसाब से देखा जाए तो यह signal में जो Bandwidth होती उसे कम करता है।

Applications of Multicasting

वैसे तो multicasting का उपयोग कई जगह करते है जिन में से कुछ निचे दिए हुए है :

  1. Video conferencing
  2. Distance Learning
  3. Video Streaming
  4. IoT (Internet of Things)
  5. Software Updates distribution
  6. IP Multicasting

Video Conferencing

video conferencing में multicasting का काम video और audio को उन सभी members तक पहुंचाने का होता है जो इस network से जुड़े हुए है। जिसकी सहायता से इस में communication बहुत smooth हो जाती है क्योकि इस से network load काम हो जाता है।

Distance Learning

Distance Learning में हम multicasting का उपयोग तब करते है जब हमें किसी Quite remote participants को एक साथ पड़ने के लिए educational content प्रदान करना होता है। जैसे – Training sessions, online lectures, और webinars आदि।

Video Streaming

Multicasting की मदत से एक साथ कई viewers के लिए लाइव वीडियो स्ट्रीम या फिर मल्टीमीडिया distribute कर सकते है जैसे की टेलीविशन शो या फिर लाइव स्पोर्ट्स आयोजन।

IoT (Internet of Things)

IoT (Internet of Things) में जब भी central source से कई सारी multiple devices को data की जरूरत होती है तो उस समय multicasting काफी ज्यादा फ़ायदे मंद हो सकती है।

Software Updates distribution

Patches या बड़ी files को किसी एक network में multiple devices तक efficiently पहुंचाने के लिए हम Software Updates distribution में multicasting का उपयोग कर सकते है। और इससे bandwidth की काफी ज्यादा बचत होती है। साथ ही इस method में unicast या broadcast की तरह network की भीड़ भी काम हो जाती है।

IP Multicasting

यह method internet पर होने बाले किसी भी तरह के multicasting को refer करता है। जैसे जब भी हम किसी भी प्रकार का Data transfer तो उस के लिए यह multicast internet protocol (IP) का ही उपयोग करते है।

इसे भी पढ़ें –

हम आपसे आशा करते है की आप को The Hindi Study यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी जिस में हमें What is Multicasting in Hindi (मल्टीकास्टिंग क्या होता है ?) और Applications of Multicasting (मल्टीकास्टिंग के अनुप्रयोग कौन – कौन से है ?) आदि से सम्बंधित बात की। साथ ही आपको इस पोस्ट को पड़ने के बाद कुछ नया सीखने को मिला होगा। फिर भी अगर आपको इस topic से सम्बंधित कुछ भी परेशानी हो या आपको कुछ सुझाब देना हो तो आप हमें कमेंट के जरिए बता सकते है। जिसके के बाद हम इस पोस्ट में सुधार कर सके। और इसके अलाबा आपको किसी दूसरे टॉपिक पर पोस्ट चाहिए आप उसे भी बता सकते है।

Leave a Comment