Classification and Types of Sensors in IoT in Hindi

नमस्कार, दोस्तों आपका स्वागत है हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट में आज इस पोस्ट में हम आपको Classification and Types of Sensors in IoT in Hindi (IoT में सेंसर के प्रकार और वर्गीकरण) से सम्बंधित कुछ Topics पर चर्चा करने बाले है। हम आशा करते है कि आपको The Hindi Study के इस पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिलेगा और आपको यह ब्लॉग पसंद आएगी तो चलिए शुरू करते है। और जानते है IoT में सेंसर के प्रकार और वर्गीकरण के बारे में।

Classification of sensor in IoT (Internet of Things) in Hindi? – आईओटी में सेंसर का वर्गीकरण

Sensores को उनके characteristics और applications के आधार पर जो categorize करने की प्रक्रिया होती है उसे ही Sensor classification कहा जाता है। Sensor ऐसे devices होते है जो पर्यावरण में होने बाले किसी भी प्रकार के changes का पता करने में मदत करते है। और फिर उन signal को detect करने के बाद उन्हें convert करके electrical signals में बदल देता है।

इन sensors को उनके sensing principal, जो उनकी physical quantity से measure करते है। और उनके इस्तिमाल के जो भी तरीके होते है उनके जरिए classify किया जा सकता है। example के लिए जैसे temperature sensors जैसे thermocouples और RTDs को thermal sensors कहा जाता है, क्योकि ये सभी sensors, temperature को delete करते है ठीक उसी तरह से light sensors, motion sensors, और pressure sensors को अलग – अलग categories में बाँट दिया जाता है।

Sensor में classification कई प्रकार की होती है जिन में से कुछ नीचे दी हुई है -:

  1. Active
  2. Passive
  3. Digital
  4. Analog
  5. Vector
  6. Scalar

Active Sensor

Active sensor एक तरह से input का पता लगता है बिना किसी external source की ज़रुरत के खुद ही। यह sensor पूरी तर से independent रूप से इनपुट को पहचान लेता है। जैसे -: Laser altimeter sensors, radar, और sounder आदि।

Passive Sensor

यह Sensor, Active sensor का opposite होता जिस तर से Active sensor, independent रूप से खुद ही इनपुट का पता लगा लेता है ठीक उसी का Opposite, Passive sensor में होता है यह sensor इनपुट को independent रूप से नहीं समझ सकता है। उदहारण के लिए जैसे -: Temperature Sensors, Soil Moisture, Accelerometer, and Water Level.

Digital Sensor

Digital sensor में response हमेशा binary के फॉर्म में मिलता है और इस को design इस लिए किया गया है ताकि analog sensors की disadvantages को दूर किया जा सके। इनमे बहुत सारे extra electronics भी होते है जो analog sensing के साथ – साथ कई सारे signal को digital bits में convert करने के लिए होते है। उदहारण के तौर पर Digital temperature sensor (DS1620) और Passive infrared (PIR) Sensor.

Analog Sensor

Analog में input parameter के हिसाब से ही Sensor का response या output, continuously change होता रहता है। दहारण -: LDR, Temperature Sensor, Analog Hall Effect, and Analog Pressure Sensor.

Vector Sensor

इस में Sensor का response input parameters के direction, magnitude, और orientation पर निर्भर करता है। जैसे -: Motion detector sensors, Gyroscope, Accelerometer, और Magnetic field sensor.

Scalar Sensor

इस sensor में input के magnitude के आधार पर ही output निर्भर होता है क्योकि यह sensor सिर्फ input के magnitude को ही detect करता है। और है इनपुट के डायरेक्शन का इस पर कोई असर नहीं पड़ता है। उदाहरण के लिए -: Gas sensor, color sensor, temperature sensor, strain sensor, और smoke sensor जैसे आदि इस sensor में ही आते है।

Types of sensors in IoT (Internet of Things) in Hindi – आईओटी में सेंसर के प्रकार

बैसे अगर देखा जाए तो IoT में कई तरह के sensors होते है और इस sensors को इस लिए design किया गया है ताकि इन की Help से किसी भी physical world से specific data को capture किया जा सके। और यँहा हमने 10 common types of IoT sensors के बारे में बताया है। साथ ही हमने उनके functionalities के बारे में एक छोटा सा description भी लिखा है जिस में हमसे उन sensors से सम्बंधित कुछ information पर बात की है।

  1. Light Sensor
  2. Range Sensor
  3. Pneumatic Sensor
  4. Speed Sensor
  5. PIR Sensor
  6. Electric Sensor
  7. Touch Sensor
  8. Mechanical Sensor
  9. Optical Sensor
  10. Temperature Sensor

Light Sensor

Light sensor का दूसरा नाम photosensor भी होता है, और यह sensor बहुत important sensor होता है। आज के समय में कई सारे common light sensor, Light Dependent Resistor (LDR) बहुत ही आसानी से देखने को मिल जाते है।

LDR की एक यह भी खासियत है कि उसकी resistance ambient light की तीव्रता के व्युत्क्रमानुपाती होती है। इस का मतलब यह की जब भी इसका resistance कम हो रहा है तो उस समय light की intensity बढ़ रही है। और जब resistance बढ़ रहा होता है तब light की intensity कम हो रही होती है।

Range Sensor

Range sensing का मतलब होता है किसी भी sensor की position को detect करना की वह उस component से कितने पास या दूर है। यह proximity किसी भी sensors की तरह भी कार्य कर सकते है।Distance या range sensors, non-contact analog techniques का उपयोग करते है।

Short range sensing में जो कुछ millimeters से लेकर कुछ hundred millimeters तक होती है, उसमे inductance, magnetic techniques, और electrical capacitance का उपयोग होता है। और Longer range sensing के लिए, transmitted energy waves में उपयोग होता है जैसे कि lasers, radio waves, और sound waves.

Pneumatic Sensor

हवा के flow को disrupt करने के लिए जिस sensor का इस्तिमाल किया जाता है उसे Pneumatic proximity sensors कहा जाता है। यह sensors उन जगह तो बिलकुल use नहीं हो सकते जँहा हल्का सा सामान हवा के pressure से हिल सकता है। क्योकि यह contact-type sensor होते है।

Speed Sensor

Speed sensor एक प्रकार का ऐसा Device होता है जो किसी भी moving object या vehicle की speed का पता करने के लिए उपयोग किया जाता है। उदहारण के तौर पर, Speedometers, Ground speed radars (GSR), Wind speed sensors, और UDAR (Ultrasonic Doppler Array Radar) आदि है।

PIR Sensor

PIR का पूरा नाम Passive Infrared Sensor होता है और यह एक electronic device है ये Sensor उन objects के infrared (IR) light को measure और track करता है जो अपने field of view चमकता है।

इस को हम Pyroelectric Sensor भी कह सकते है। इस sensor का खास तौर पर उपयोग human movement और motion को खोजने के लिए किया जाता है।

Electric Sensor

Electrical proximity sensors, non-contact या contact दोनों तरह के होते है। इन में जब भी sensor और component मिल कर एक electrical circuit को पूरा करते है तो उस समय उस में Simple contact sensor काम करता है। और non-contact electrical proximity sensors जो होते है वो हमेशा अलग – अलग electrical principles का उपयोग करते है। जैसे -: metals detect करने के लिए यह induction का उपयोग करते है और non-metals को detect करने के लिए capacitance का करते है।

Touch Sensor

यह sensor, finger या stylus के touch का पता करने बाले device होता है। जैसा की इसके नाम से ही हमें पता चल रहा है कि इस sensor का काम किसी भी प्रकार के touch का पता करना होता है।

Touch sensors के main दो types होते है :

  1. Resistive type
  2. Capacitive type

आज के समय में ज्यादातर modern touch sensors capacitive जैसे होते है क्योकि यह sensor उन sensor के मुकाबले ज्यादा बेहतर होते है। ये sensor ज्यादा accurate होते है और इनका signal-to-noise ratio भी बहुत अच्छा होता है।

Mechanical Sensor

Mechanical Sensor में हर तरह के electrical या mechanical switch का उपयोग किया जा सकता है लेकिन ज्यादा तर इस में micro-switches का ही उपयोग किया जाता है क्योकि इन switches को उन switches के मुकाबले operate करने के लिए उतना ज्यादा force नहीं लगाना पड़ता है। जितना force mechanical switches को operate करने में लगाया जाता है।

Optical Sensor

optical proximity sensors अपनी सबसे सरल और आसान form में light beam को break काम करते है। जो एक light-sensitive device, जैसे कि photocell, पर गिरती है। ये सभी non-contact sensors के उदहारण होते है। इन सभी sensors की lighting environment का ध्यान रखना बहुत ही ज्यादा ररूरी होता है। जैसे कि arc welding से flashes, smoke clouds light transmission, और airborne dust को ब्लॉक कर सकते है और sensor की performance को affect कर सकते है।

Temperature Sensor

वे Devices जो temperature को track और monitor करते है और फिर जो भी temperature का measurement निकल कर आता है उसको electrical signal के फॉर्म में देता है इस प्रकार के sensors को ही temperature sensors कहा जाता है। ये electrical signals ज्यादा तर voltage के फॉर्म में ही होते है और temperature measurement के directly समानुपातिक होते है।

हमें आपसे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट बेहद पसंद आई होगी और इससे आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा। इस पोस्ट मैं हमने Classification and Types of Sensors in IoT in Hindi – IoT में सेंसर के प्रकार और वर्गीकरण के बारे मैं सम्पूर्ण जानकारी दी है। अगर आपको Classification and Types of Sensors in IoT in Hindi पोस्ट से सम्बंधित कोई भी समस्या हो या आपको सुझाव देना हो तो आप हमें कमेंट के जरिये बता सकते है।

 

Leave a Comment